सीरियल में, अभिरा बच्चे को महसूस नहीं कर पा रही ऐसे में अरमान उसे अस्पताल ले जाता है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा और रुही के छापे हुए पैरों के निशान वाला कपड़ा खराब हो जाता है।

यह अपशगुन देख विद्या और दादी सा पंडित के पास जाती है और पता चलता है कि रुही और अभिरा में से किसी एक को मां बनने का सुख मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ रुही अभिरा और अरमान के नए कमरें में जाती है चीजें देख अपने होने वाले बच्चे से तोलती है लेकिन तभी वहाँ अभिरा पहुंच उसे बाहर निकाल देती है।
अगले दिन मनीष गोएनका हाउस में रुही और अभिरा की गोद भराई की रस्म धूम धाम से मनाता है।
इस बीच विद्या और दादी सा के चेहरे के रंग उड़ गए हैं जिसे देख मनीषा और अन्य घरवाले नजरअंदाज नहीं कर पाते।
गोद भराई की रस्म में रुही के साथ-साथ विद्या अभिरा को भी आशीर्वाद देती है और उसका ख्याल भी रखती है।
फंक्शन में रोहित और अरमान गेम खेलते हैं और सभी परिवार खूब मस्ती करते हैं।
आगे देखेगे कि, अभिरा रुही से सुलाह करने की कोशिश करती है। इस दौरान अभिरा के पेट में दर्द होने लगता है और सभी घरवाले उसे संभालने लगते हैं लेकिन रुही यह देख जलन के मारे वहाँ से चली जाती है।
रुही बहुत तेज गाड़ी चलाती है और अपना कंट्रोल खो बैठती है ऐसे में उसका एक्सीडेंट हो जाता है। प्रोमो में यह बात साफ हो गई है कि अभिरा और रुही में से कोई एक ही बच्चे को जन्म देगी।
NEXT
Explore