कर्क राशि:- कर्क राशि कर्क राशिवाले आज आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं। आज के दिन आपका स्वास्थ्य्य अच्छा रहेगा, परन्तु सिर दर्द या नेत्र पीड़ा हो सकती है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। आज के दिन व्यापारिक साथियों से कलह ना करें। पूरा दिन अध्यात्मिक व पारम्परिक कार्यों में व्यतीत होगा।