आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, राही और प्रेम की जिंदगी खुशियों से भरती नजर आएगी। पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी जब घर जाकर अनुपमा की बेटी राही के बारे में पंडित जी की बताई बातों के बारे में सोचेंगे तो उलझन में पड़ जाएंगे।
एक तरफ दोनों का अहंकार है जो उन्हें झुकने से रोक रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रेम को वापस पाने का लालच। पराग कोठारी को उसका छोटा भाई समझाएगा कि राही बुरी लड़की नहीं है।
वह उसकी अच्छाइयां गिनवाएगा और बताएगा कि कैसे वो लड़की ही प्रेम को इस घर में दोबारा वापस ला सकती है। मजबूरी में पराग कोठारी और मोटी बा को झुकना पड़ेगा।
कोठारी परिवार से पराग का छोटा भाई, उसकी भाभी और ख्याति बेन अनुपमा के घर जाएंगी और माफी मांगते हुए रिश्ता स्वीकार करने की बात कहेंगी।
राही खुशी से फूली नहीं समाएगी और तोहफे में उसे एक बहुत महंगा हार भी दिया जाएगा जिसे देखकर फौरन पाखी के मुंह में पानी आ जाएगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, पाखी बिना देर किए अपनी बेटी ईशानी की सबके सामने तारीफ शुरू कर देगी जिसके बाद पराग कोठारी की भाभी समझ जाएगी कि वो क्या करने की कोशिश कर रही है।
उधर कोठारी निवास में एक दिलचस्प चीज होगी। प्रार्थना इस बात को लेकर आंसू बहाती नजर आएगी कि घरवाले कुंडली ना मिलने के आधार पर प्रेम की शादी तुड़वा रहे हैं। प्रार्थना कहेगी कि अगर इंसान अच्छा ना हो तो कुंडली मिलकर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
ख्याति इन आंसुओं के पीछे का दर्द समझ जाएगी और उससे पूछने की कोशिश करेगी कि बात क्या है। ख्याति फौरन बात उसकी और जमाई जी के रिश्ते पर लाएगी और कहेगी कि वह उसके पापा से बात करेगी।
तब प्रार्थना कहेगी कि पापा कभी नहीं समझेंगे। वह कहेगी कि उसने ख्याति और पराग की बातें सुन ली थीं, उस दिन भी वो नहीं समझे थे। प्रार्थना जैसे ही ख्याति के कमरे से निकलेगी तो उसका पति उसकी गर्दन दबोच लेगा।
वह अभी भी यह नहीं बता पा रही है कि उसका पति उसे हैरास करता है। वह किसी तरह ख्याति से कुछ दिन और इस घर में रहने की इजाजत ले लेगी।