आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, शिवानी बार-बार याददाश्त खोने के कारण वो अभिरा को आरके की पत्नी मान बैठी है।
इस दौरान अभिरा आरके और शिवानी को शादी में न्योता ना देने का फैसला करती है। दोनों के बीच खट्टी-मिट्टी नोंक-झोंक चलती रहती है।
अगली सुबह अभिरा ऊंचाई से कूदते हुए अरमान की बाहों में गिर जाएगी। दोनों एक दूजे से लड़ रहे होते हैं तभी अरमान को खांसी उठ जाती है।
जैसे ही अभिरा उसे पानी पिला रही होती है कि वो बॉटल फेंक देगा। पोद्दार हाउस में चारु और अभीर की रोक सेरमनी की तैयारी शुरू हो गई है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, तमाशा यहीं खत्म नहीं होता झूठ बोलकर दादी सा मंदिर जाने की जिद्द करती हैं।
फोन वाला ब्लैकमेलर कावेरी को बताता है कि शिवानी जिस जगह पर थी वहाँ से वो भाग गई है।
इस दौरान दादी सा ब्लैकमेलर को पैसा देगी जिसे अभिरा देख लेगी।
शो के प्रीकैप में देखने को मिला कि माधव के समझाने पर अरमान अभिरा से सुलाह करने के लिए मान जाएगा।
हालांकि रूप अभिरा को अरमान के आगे शादी के लिए प्रपोज करेगा।
Explore