एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है.
शिवम दुबे ने मुंबई के लिए प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए महाराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी.
वनडे टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई, जिन्होंने बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है.
वैसे रोहित शर्मा बतौर स्पेशलिस्ट बैटर वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वनडे टीम में विराट कोहली भी शामिल हैं.
धांसू ऑलराउंडर शिवम दुबे की निराशा हाथ लगी और उन्हें वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.
ऐसी अटकलें थीं कि हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के चलते शिवम को वनडे टीम में भी जगह मिलेगी, लेकिन सेलेक्टर्स ने नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया.
शिवम दुबे को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए जगह नहीं मिली, लेकिन वो बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
शिवम दुबे ने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से पहले वॉर्म-अप मैच में मुंबई के लिए महज 63 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और पांच चौके लगाए.
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने अपनी तूफानी इनिंग्स के दौरान हितेश वालुंज के ओवर में लगातार चार छक्के भी लगाए.
32 साल के शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए केवल 4 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाया.
उन्होंने अपना आखिरी ओडीआई मुकाबला 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
एशिया कप 2025 में शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था. उन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबले में में 4 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
जबकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 22 गेंदों पर 33 रन बनाए थे.