आज महिला पति के लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही है. करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है.
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं.
रात में चंद्र देव को छलनी से देखकर और अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. लेकिन कई लोगों को चंद्र देव को अर्घ्य देने का सही तरीका नहीं पता है.
चंद्र देव की पूजा के लिए अलग थाली रखें जिसमे एक कलश, चांदी का सिक्का, अक्षत, रौली, चावल, छलनी, आटे का दीपक और मिठाई रखें.
चंद्रमा के निकलने पर छलनी से चंद्र देव को देखें और फिर उसी छलनी से पति को देखें.
उसके बाद चंद्र देव को अर्घ्य देकर दीपक दिखाएं और मिठाई का भोग लगाएं. चाँद को सफेद फूल अर्पित करें.
चंद्रमा को अर्घ्य देते समय चंद्रमा के मंत्रों का जाप, चंद्रमा की रक्षा स्तुति का पाठ करें और अपने पति का पांच बार नाम लें.
इसके बाद चंद्र देव की आरती करें और चंद्रमा पर सात सीकें फेंके.