साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से श्रिया सरन अक्सर लोगो के दिलों में छाई रहती है.
इतना ही नहीं, 43 साल की उम्र में बोल्ड और सेक्सी लुक में श्रिया सरन सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरती नजर आती रहती है.
अब हाल ही में एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉट फोटोशूट साझा की है, जिसे देख फैंस के भी पसीने छूट गए है.
एक कंधे वाले सिल्वर शिमर गाउन में श्रिया सरन ने हॉट और बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बो दिखाया है.
श्रिया सरन के इस गाउन की हाई स्लिट और साइड कट-आउट डिज़ाइन ने उनके लुक को मॉडर्न टच दिया है.
न्यूड लिपशेड, शिमरी आईज़ और ग्लोइंग बेस ने श्रिया सरन का चेहरा और भी रॉयल बना दिया है.
श्रिया सरन ने टाइट बांधा बाल, गोल्डन स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ब्रेसलेट्स के साथ नेक ज्वेलरी में उभरकर सामने आई है.
श्रिया सरन ने ज्वेलरी, ईयररिंग्स और ब्रेसलेट्स के साथ ड्रेस से मैचिंग वाली सिल्वर रंग का स्ट्रैपी हील्स पहनी नजर आई है.
श्रिया सरन के इस हर फोटो में हॉट पोज की एक झलक दिखाई है. जिसे देखने के बाद फैंस भी भर-भरकर कमेंट कर रहे है.
श्रिया सरन के इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैंस ने लिखा-“गॉर्जियस क्वीन” वही दूसरे ने लिखा- "किलर लुक, और "सिल्वर परी" जैसी कमेंट का लोगो ने कैप्शन में तारीफों की पुल बांधा दी है.