टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अरमान और अभिरा को अमीर बाप का बेटा सुनाने लग जाता है, लेकिन अभिरा उस लड़के को खूब सुनाती है और फिर दोनों वहां से निकल जाते हैं.
इसके बाद अभिरा और अरमान अपनी डेट को एन्जॉय करने लग जाते, लेकिन वो शख्स दोनों के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो बना लेता है और इंटरनेट पर लीक कर देता है. दूसरी तरफ अभिरा और अरमान अपनी डेट को एन्जॉय करके घर जाते हैं.
घर पर ही अभिरा अरमान का रोमांस जारी रहता है. अरमान अभिरा को क्यूट अंदाज में घर में लेकर जाता है.
लेकिन तभी दोनों कियारा और कृष को लड़ते हुए देख लेते हैं, लेकिन अरमान अभिरा को बीच में जाने नहीं देता. वह दोनों को लड़ने देता है.
दूसरी तरफ संजय बंसल कावेरी पोद्दार से अपनी बहू तान्या के लिए जमीन गिफ्ट में मांगता है और घर की शांति की दुहाई देता है.
ये बात कावेरी मान जाती है. हालांकि, कावेरी इस मौके पर संजय से कई सवाल करती है, लेकिन संजय अपनी बहू की साइड लेता है.
अगले दिन भी कियारा और कृष का लड़ाई झगड़ा चलता है लेकिन अरमान उन्हें घर के काम देकर शांत करवाने की कोशिश करता है.
लेकिन दोनों फिर लड़ने लगते हैं तो अरमान बीच में आकर उन्हें पुराने दिन याद करवाके शांत करवा देता है.
इसके बाद दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा मिलकर भाईदूज के दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. वह काजल और माधव के लिए कुछ प्लान करते हैं. अभिरा अपनी ससुर माधव को काजल बुआ के लिए गिफ्ट लेने के लिए आइ़डिया देती है.
अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा का MMS वीडियो चारों तरफ फेल जाएगा. हर कोई दोनों की खूब बेइज्जती करेगा. अरमान तक भी वो वीडियो पहुंच जाएगा, जिसके बाद घर में तमाशा होगा.