चंदन पाउडर में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

चंदन पाउडर के एंटी-एजिंग गुण स्किन में कसावट लाते हैं और चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं।
इसके इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं और स्किन में निखार आता है।
चंदन के पाउडर में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टिरीयल गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते और एक्ने से बचाव होता है।
चंदन पाउडर के इस्तेमाल से सनटैन के असर को कम किया जा सकता है। गर्मी के मौसम में यह ठंडक का अहसास भी देता है।
चंदन पाउडर रोम छिद्रों को कसता है और त्वचा पर अतिरिक्त तेल को कम करने में बेहद मददगार है।
यह सिर्फ ऑइली स्किन वालों के लिए ही नहीं, ड्राई स्किन वालों के लिए भी अच्छा है और चेहरे को नम रखता है।
आयुर्वेद में मुहांसों से लेकर सोरायसिस और एक्जिमा जैसी समस्याओं के इलाज के लिए भी चंदन पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो पहले पैच टेस्ट कर लें।
चंदन पाउडर की सुगंध तन और मन दोनों को राहत देती है। आप इसका इस्तेमाल नहाने के पानी में डालकर भी कर सकते हैं।
चंदन फेस मास्क ऐसे बनाएं:- दो चम्मच चंदन पाउडर को 2 चम्मच ऑर्गेनिक शहद के साथ मिलाकर आप चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के साथ भी इसका फेस मास्क बना सकते हैं। आप नारियल तेल या सिर्फ पानी में घोलकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मास्क को चेहरे पर 10 से 20 मिनट लगा कर रखें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
NEXT
Explore