अमेजफिट ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज में नया ओपन-इयर TWS इयरफोन्स Amazfit Up लॉन्च किया है। यह इयरफोन्स 24 घंटे की बैटरी और शानदार साउंड के साथ आते हैं।

इन इयरफोन्स की कीमत 49.99 डॉलर यानी लगभग 4,200 रुपये है। इन्हें कुछ सेलेक्टेड ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
अमेजफिट अप इयरफोन्स ओपन-इयर डिजाइन के साथ आते हैं। इनका क्लिप-ऑन डिज़ाइन इन्हें कानों में मजबूती से टिके रहने में मदद करता है।
इन इयरफोन्स में IPX4 रेटिंग है, जो इन्हें स्प्लैश रेजिस्टेंट बनाती है। यह हल्की बारिश या पसीने में भी सुरक्षित रहते हैं।
म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम और स्मार्ट असिस्टेंट के लिए इनमें फिजिकल बटन दिए गए हैं। यह उपयोग में आसान और सुविधाजनक बनाते हैं।
इन इयरफोन्स में ब्लूटूथ 5.3 के साथ AAC और SBC कोडेक सपोर्ट है। यह तेज और स्थिर कनेक्शन प्रदान करते हैं।
ये इयरफोन्स Zepp Flow ऐप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं, जिससे यूजर सेटिंग्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
यूजर्स Amazfit T-Rex 3 जैसी स्मार्टवॉच के साथ इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे सेटिंग्स और AI हेल्थ असिस्टेंट को वॉच के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार, इन इयरफोन्स की टोटल बैटरी लाइफ 24 घंटे है। सिंगल चार्ज पर यह 6 घंटे तक चल सकते हैं।
इन बड्स में 50mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
इयरबड्स का वजन सिर्फ 5 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वजन 33 ग्राम है। यह हल्के और यात्रा (ट्रेवल) में ले जाने में आसान हैं।
NEXT
Explore