कहा जाता है जिन पुरुषों की छाती पर अधिक बाल होते हैं वो उतना मर्दाना माना जाता है.
वहीँ आजकल हर पुरुष चाहता है, कि उसकी छाती पर अनचाहे बाल नहीं हो.
लेकिन क्या आप जानते हैं पुरुषो की छाती पर बाल होना कई रहस्य खोलता है.
सामुन्द्रिक शास्त्र पुरुषो की छाती पर बाल होना कई संकेत देता है.
सामुन्द्रिक शास्त्र अनुसार जिन मर्दों के सीने पर बाल होता है वो दयालु और भाग्यशाली होते हैं.
छाती पर बाल वाले पुरुष बहुत ही मेहनती होते हैं.
ये पुरुष किसी को धोखा देने नहीं देते. इसलिए ऐसे पुरुष अच्छे जीवनसाथी भी साबित होते हैं.
छाती पर बाल वाले पुरुष बड़े ही शांत स्वभाव के होते हैं.
जिन पुरुषों की छाती के बाल होते हैं वो महिला को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. तैयार रहते हैं.