फिल्म इंडस्टी में तेजी से अपनी पहचान बना रहीं राशा थडानी इन दिनों अपने प्रिसेस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिनमें वह पर्पल कलर की एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही है।
इस ड्रेस और उनके स्टाइल ने उन्हें सच मे एक परी जैसी प्रिसेस बना दिया है।
राशा का यह लुक अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है।
राशा ने इन तस्वीरों के साथ एक बेहद प्यारा कैप्शन भी शेयर किया।
जिसमें उन्होंने लिखा - "बचपन में मैं खुद को एक राजकुमारी की तरह सोचती थी। लगता था कि मेरे बालो में जादू है।
मेरी ज़िंदगी सपनों से भरी है और मैं ढेर सारे पालतू जानवरों के साथ एक जादुई दुनिया में रहती हूं।"
उनके इस कैप्शन ने फैस के दिलों को भी छू लिया और कई यूजर्स ने कमेट्स में लिखा कि "आज तुम सच में एक राजकुमारी जैसी लग रही हो।"
राशा की पर्पल ड्रेस, उनका स्माइल और उनका कॉन्फिडेस - ये तीनों ही उनके इस लुक को और भी खास बना रहे है।
उनके बालों का ओपन वेवी स्टाइल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को रॉयल टच दे रहा है।
NEXT