बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी खूबसूरती और बोल्ड अदाओं से अक्सर कहर ढा देती हैं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक इवेंट में पहुंची थीं. जहां उनका कातिलाना लुक देखने को मिला.
इस दौरान नुसरत ने सिल्वर-पिंक शिमरी साड़ी पहनी थी. जो रोशनी की तरह चमकती नजर आई.
पिंक शिमरी साड़ी के साथ नुसरत ने हार्ट-शेप नेकलाइन और स्ट्रैपी डिज़ाइन वाला ब्लाउज भी कैरी किया, जो इनके लुक को बोल्ड टच दे रहा था.
नुसरत के साड़ी पर किए गए सीक्विन वर्क ने आउटफिट में चार चांद लगा दिया.
नुसरत ने साड़ी के साथ मैचिंग वाला पिंक रंग का लिपस्टिंग अपने सुंदर होंठो पर लगाया रखा था.
मेकअप की बात करें तो नुसरत ने हल्के पिंक आईशैडो के साथ नैचुरल ग्लो रखा.
वही साड़ी के साथ लॉन्ग ड्रॉप ईयररिंग्स ने नुसरत के परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट किया.
वही नुसरत ने हल्का स्मोकी इफेक्ट उनकी आंखों को और आकर्षक बना रहा था.
नुसरत के ओपन वेव्स में सजे बालों ने लुक को ग्लैम और फ्री-स्पिरिटेड वाइब दी है.
कैमरे के सामने नुसरत का कॉन्फिडेंट स्टांस उनके फैशन सेंस की मिसाल है.
नुसरत का यह लुक किसी अवॉर्ड नाइट या ग्लैम इवेंट के लिए परफेक्ट है, स्टाइल और एलीगेंस का मेल!.
बता दें कि, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपने इस दिलकश फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ तस्वीरें साझा की है.
वही एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस फोटो को देखने के बाद फैंस उनके लुक पर लट्टू हो गए.