शादी के लिए उदयपुर रवाना हुए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, यहां देखिए वीडियो- तस्वीरें...
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में दो दिन का समय बचा है और शादी की तैयारियां अपने पीक पर हैं।
शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं और कल ही कपल की अरदास सेरेमनी और सूफी नाइट का आयोजन किया गया था।
आज सुबह ही परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा को परिवार के सदस्यों के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया, जो कि उदयपुर में भव्य शादी के लिए जा रहे हैं।
दोनों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी देखा गया। इस मौके पर परिणीति लाल रंग के जंपसूट में दिखीं, जबकि राघव चड्ढा ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज और ब्लैक टी शर्ट में दिखे।
परिणीति को अभी से लाल रंग में देखकर फैंस काफी खुश हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ दिख रहा है।
कल ये उदयपुर में मेहमानों का आना भी शुरू हो जाएगा। परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी कल आ सकती हैं।
बता दें कि राघव और परिणीति के स्वागत में उदयपुर एयरपोर्ट भी सज गया है।
शादी की रस्मों की बात करें तो 23 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे के बीच इनर कोर्टयार्ड में मेहमानों के लिए शाही लंच रखा गया है।
जिसके बाद शाम को उदयपुर के लीला पैलेस के अमरूद गार्डन संगीत होगा, जिसकी थीम रेट्रो रखी गई है। जिसके बाद एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी होगी।
24 सितंबर को दोपहर में राघव की सेहराबंदी होगी। जिसके बाद 2 बजे बारात लेक पैलेस से निकलकर लीला पैलेस तक जाएगी।
बताया जा रहा है कि राघव अपनी बारात बोट से लेकर जाने वाले हैं। शाम को 6:30 तक शादी, फेरे और जयमाला का कार्यक्रम होगा और उसी दिन रात को रिसेप्शन भी होगा।
NEXT :- Anupama 22 September 2023
देखने के लिए यहां करें क्लिक