सीरियल 'अनुपमा' में मलती की वजह से शुरू हुआ ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अनुपमा ने परिवार के सामने बता दिया है कि मालती की अनुज की मां है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनाथालय की मदद से अनुपमा मालती के अतीत को जान जाती है।
दूसरी तरफ अनुज परिवार के साथ अपना जन्मदिन मानाता है। अनुपमा वापस आते ही अनुज को सारी बता बताती है।
सच जानकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा की बातें सुनकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
अनुज मालती को अपनी मां मानने से ही इनकार कर देगा। अनुज जानने की कोशिश करेगा कि वजह से मालती ने उसे छोड़ा।
इतना ही नहीं अनुज परिवार के सामने मालती को खूब जलील भी करने वाला है।
अनुज अनुपमा से मालती को जाने के लिए कहेगा। अनुज दावा करेगा कि वो उस घर में कभी नहीं रह सकता जहां पर मालती हो।
अनुपमा से झगड़ा करने के बाद अनुज चला जाएगा। अनुज के पीछे पीछे समर भी घर छोड़ देगा।
जल्द ही वनराज समर की लाश के साथ अनुपमा के पास पहुंचेगा। वनराज अनुपमा को बताएगा कि समर का एक्सीडेंट अनुज की वजह से हुआ है।