Pandya Store 5 July 2023: चीकू और श्वेता जाएंगे घर छोड़कर, गोभी करेगा वकील से पांड्या स्टोर बेचने की मांग, जाने अपकमिंग ट्विस्ट अपडेट गोभी पहुंचता है वकील के पास और पांड्या निवास को बेचने की बात करता है साथ ही गोभी को मिल जाता है निवास का खरीदार करती है।
घर को छोड़ने का फैसला अब क्या चीकू को भी जायेगा श्वेता के साथ धरा को लगेगा एक और झटका एक तरफ घर का बंटवारा दूसरी तरफ पांडे निवास का बिकना तीसरा चीकू का घर छोड़कर जाना और साथ ही रिश्तों की दरारें इन सबका सामना धारा कैसे करेगी ये सबको देखने में होने वाला है।
काफी इंट्रेस्टिंग श्रीनिवास सोचा उसके बिकने की चौखट पर जी हाँ दोस्तों गोबी ने किया घर के बंटवारे के साथ साथ पांड्या स्निवास को बेचने का फैसला साथ ही धारा ने किया घर के कामों का भी बंटवारा यानी की घर के बंटवारे के साथ साथ होगा रिश्तों का भी बंटवारा पांड्या स्टोर की कहानी हुई काफी इमोशनल घर को बेचने के लिए तुरंत तैयार हो जाती है।
वहीं धारा सुमन से उसके घर को टूटने से ना बचा पाने के लिए माफी मांगती हैं तब सुमन कहती हैं कि जब दीवारों में दरार आ जाती है तो उनका टूटना ही अच्छा होता है इसलिए इस घर का बंटवारा होना ही सही है।
सुमन ने कहा कि घर के बंटवारे के बाद उसे भी वृद्धाश्रम में छोड़ दिया जाये जिसपर धरा कहती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए वो सुमन का साथ नहीं छोड़ेगी जिसपर धरा कहती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए वो सुमन का साथ नहीं छोड़ेगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी छोटी सी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपनी फैमिली के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट में बताएं आने वाले एपिसोड में क्या होगा।