Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 July 2023: अभीर देगा घर छोड़ने की धमकी, अभिमन्यु की सच्चाई जानकर गुस्से से होगा आग बबूला...

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिनव रात भर रोते हैं और सोचते हैं कि वो कैसे अभीर को अभिमन्यु के बारे में बताएंगे।
अभिनव कहता है कि अभी अभीर के जाने में एक दिन का समय बाकी है, और इस दिन को हम खुशी-खुशी बिता सकते हैं, उसके जाने के बाद तो हमें रोना ही है।
अगले दिन मनीष खुद को अभीर का दोषी मानता है कि मेरी ही गलती है, मेरे गुस्से की वजह से एक मां से एक बेटा दूर हो गया, हालांकि अक्षरा कहती है कि इसमें किसी की गलती नहीं है। वो कहती है कि किस्मत के आगे किसी की नहीं चलती।
मुझे हारना था, मैं हार गई, आप खुद को दोषी मन मानिए। वो कहती है कि मुझे लगता है कि अभिमन्यु हमारे प्यार को समझता है लेकिन मैं गलत थी। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
अक्षरा कहती है कि ये केस आगे जाएगा, मैं लॉयर बनूंगी और खुद अपनी लड़ाई लडूंगी। दूसरी तरफ मंजरी ने अभीर के आने की खुशी में पूरा घर सजवा दिया है।
शैफाली कहती है कि वो आज घर में नहीं रुक पाएगी क्योंकि वो अभीर का दर्द नहीं देख पाएगी लेकिन आरोही कहती है कि वो हर चीज में साथ देगी।
क्योंकि अभीर उसका भी कुछ लगता है। वहीं अक्षरा और अभिनव अभीर के दिन को स्पेशल बना देते हैं। उनके लिए फेवरेट खाना और उसके साथ फुटबॉल खेलते हैं।
अक्षरा बार-बार अभीर को देखकर टूट जाती है। वो अभीर को अभिमन्यु का सच बताने की हिम्मत नहीं कर पाती है।
जिसके बाद अक्षरा हिम्मत करके बता देती है कि अभिमन्यु ही उसका असली पिता है।
जिसके बाद अभीर गुस्सा करता है और कहता है कि वो डॉकमैन के पास नहीं जाएगा और अगर किसी ने जबरदस्ती की तो वो घर छोड़कर चला जाएगा।