Pandya Store 26 June 2023: पांड्या परिवार का होगा बंटवारा, धरा की होगी घर वालों से लड़ाई...

धारा के साथ घर वालो ने की लड़ाई, धारा की होगी तबीयत ख़राब, जाने अपकमिंग ट्विस्ट अपडेट...
पांडे निवास में होगा घर का बंटवारा वहीं दूसरी तरफ धारा और चीकू होंगे हमेशा के लिए दूर पांड्या स्टोर में शुरू होगा हाई वोल्टेज ड्रामा जहाँ पांड्या परिवार के सभी लोग चाहते हैं।
पांड्या निवास और पांड्या स्टोर काआपस में बंटवारा कैसे करेगी धारा इन दो मुसीबतों का सामना एक साथ कराने की यहाँ अपनी माँ का अंतिम संस्कार और साथ ही माँ को खोने के गम में बिगड़ी धारा की हालत दूसरी तरफ नताशा पर हुआ।
वाइरस का गहरा असर जिसकी वजह से सभी लोग हैं काफी परेशान नताशा को किडनी डोनेट करने की वजह से धारा की भी हालत बिगड़ी और धरा पहुंची हॉस्पिटल एक तरफ धारा नहीं कर पा रही हैं।
यकीन कि उसकी माँ उसे छोड़कर चली गई है वहीं आरुषि को भी हुआ अपनी माँ को खोने का दुख लेकिन चीकू की धारा से नफरत बढ़ती जा रही है
जिससे धारा है काफी परेशान किया धारा अपने परिवार को टूटने से बचा पाएगी और क्या धारा अपनी और चीकू के बीच की गलतफहमियों को दूर कर पाएगी ये सभी जानने के लिए हमारी वेब साइट को फॉलो करे।