Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Wriiten Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और विराट की कहानी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। सीरियल में 20 साल का लीप आने वाला है, लेकिन इससे पहले भी कहानी में हंगामा मचा हुआ है।
नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि गीतांजली ने अपना असली चेहरा सबको दिखा दिया है।
वह सवि पर गोली भी चलाती है, लेकिन सवि बच जाती है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में गीतांजली नया हंगामा करेगी। वह विराट के पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने का मास्टर प्लान बनाएगी।
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सई पायलट को बचाने के बहाने विराट को छुड़ाने की कोशिश करेगी।
सई विराट की बात मानने से मना कर देगी। इसी दौरान पायलट विराट को बताएगा कि हम सब मर जाएंगे। प्लेन में बॉम है। ये बात सुनकर विराट भी हैरान रह जाएगा।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि गीतांजली गुस्से में लाल होकर पुलिस कमिश्नर से बात करेगी। पहले वह रमाकांत से बात करने की मांग करेगी। इसके बाद वह अपने पति से बात करेगी और दोनों एक-दूसरे को बोलेंगे कि रात का डिनर वे साथ करने वाले हैं।
इसके बाद गीतांजली पुलिस कमिश्नर के सामने नहीं शर्त रखेगी। वह बोलेगी, 'रमाकांत के बदले मैं सभी पैसेंजर को छोड़ दूंगी, लेकिन विराट चव्हाण के परिवार को नहीं छोडूंगी।' ये बात कमिश्नर मानने से मना कर देंगे, जिस वजह से वह भड़क जाएगी और प्लेन से मरे हुए लोगों की बॉडी को बाहर फेंकने लगेगी। इस बात से पुलिस डिपार्टमेंट प्रेशर में आ जाएगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि पुलिस कमिश्नर गीतांजली की शर्म मान लेगा। इसके बाद गीतांजली भी पैसेंजर को छोड़ने की मंजूरी दे देती है। इसी दौरान विराट के हाथ सई का फोन लग जाएगा।
जब वह सई का फोन अनलॉक करेगा तो वह हैरान रह जाएगा। सई के फोन का पासवर्ड दोनों की वेडिंग डेट होगी। ये चीज देखकर वह थोड़ा इमोशनल होकर पुरानी बातों में खो जाएगा, लेकिन जैसे ही विराट को होश आएगा तो वह पुलिस कमिश्नर को मैसेज करेगा।
हालांकि, उसे भीमा का एक आदमी पकड़ लेगा। अब कहानी में नया ट्विस्ट आएगा। आगे देखने के लिए मिलेगा कि प्लेन तो पूरा खाली हो जाएगा, लेकिन गीतांजली के लोग सई के बॉम वाली जैकेट पहना देंगे। सई को मौत के इतने करीब देख विराट भी डर जाएगा।