इसके बाद गीतांजली पुलिस कमिश्नर के सामने नहीं शर्त रखेगी। वह बोलेगी, 'रमाकांत के बदले मैं सभी पैसेंजर को छोड़ दूंगी, लेकिन विराट चव्हाण के परिवार को नहीं छोडूंगी।' ये बात कमिश्नर मानने से मना कर देंगे, जिस वजह से वह भड़क जाएगी और प्लेन से मरे हुए लोगों की बॉडी को बाहर फेंकने लगेगी। इस बात से पुलिस डिपार्टमेंट प्रेशर में आ जाएगा।