स्ट्रैप-लैस गाउन में पलक तिवारी ने ढाया हॉटनेस का कहर, देखिए
टीवी क्वीन श्वेता तिवारी की बेटी और इंटरनेट सेंसेशन पलक तिवारी एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
इस लेटेस्ट तस्वीरों में पलक ने ऐसा बोल्ड अंदाज दिखाया है जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
इन तस्वीरों में पलक एक स्ट्रैपलेस गोल्डन शिमरी गाउन पहने नजर आ रही हैं. गाउन का अपर पार्ट बॉडी-फिटेड है, जिस पर गोल्डन स्टोन्स की बारीक कारीगरी की गई है.
पलक ने अलग-अलग पोज देते हुए अपने इस परफेक्टली टोंड फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है.
हर फोटो में पलक की कॉन्फिडेंस और ग्लैमरस अपील साफ झलकती नजर आ रही है. जो फैंस का दिल चुरा रही है.
पलक ने न्यूड शेड्स, ग्लॉसी लिप्स और ग्लोइंग बेस के साथ उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है.
पलक की हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने खुले बालों को चुनकर अपने लुक को और नैचुरल व एलिगेंट बनाया है.
पलक ने स्टेटमेंट नेकपीस और ईयरिंग्स के साथ अपने पूरे लुक को ग्रेसफुल फिनिश दिया. जिसमें उनकी ड्रेस का ग्रेस खुलकर सामने आ रहा है.
जैसे ही पलक ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, फैंस ने उनपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें 'गॉर्जियस' , 'स्टनिंग' , 'क्वीन' और 'सो ब्यूटीफुल' कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
पलक तिवारी एक बार फिर साबित कर चुकी हैं कि फैशन और स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं. चाहे वेस्टर्न गाउन हो या इंडियन आउटफिट, उनका हर लुक इंटरनेट पर छा जाता है.