भाविन भानुशाली ने GF दिशा चंद्रेजा के साथ शादी के बंधन में बंधे
जाने-माने एक्टर और इंफ्लुएंसर भाविन भानुशाली ने 27 नवंबर को दिशा भानुशाली से ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है.
भाविन भानुशाली ने अपनी वेडिंग फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर अपनी दुल्हन संग कोजी होते हुए नजर आए.
भाविन भानुशाली ने अपनी नई दुल्हन दिशा चंद्रेजा संग ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'तू मारी ने हूं तारो थाई गयो- 27.11.25..'
शादी की इन शानदार तस्वीरों में भाविन व्हाइट कलर की स्टाइलिश शेरवानी में हैंडसम दूल्हे बने नजर आए.
वहीं एक्टर की दुल्हन दिशा चंद्रेजा दिशा लाला लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. दिशा ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी, हाथों में मेहंदी और ग्लोसी मेकअप संग पूरा किया.
भाविन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें से कुछ में वो अपनी दुल्हन के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आए. कपल की इस केमिस्ट्री पर फैंस भी दिल हार बैठे हैं.
भाविन भानुशाली और दिशा चंद्रेजा को अब फैंस के अलावा कई टीवी सेलेब्स भी शादी की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
रश्मि देसाई ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो तमने', अविका गौर ने लिखा, 'बधाई हो, नील नितिन मुकेश ने लिखा, 'आपको बधाई हो’, इनके अलावा हितेन तेजवानी ने लिखा, 'बधाई हो दोस्तों..'
कौन हैं दिशा चंद्रेजा:- दिशा चंद्रेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे एक डिजिटल क्रिएटर और फैशन-लाइफस्टाइल कंटेंट मेकर के रूप में जानी जाती हैं.