31 मई 2025 को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस पर सबकी निगाहें टिकी थीं।
सभी यह जानना चाह रहे थे कि इस बार का विजेता कौन बनेगा। बता दें कि, शनिवार की रात दुनिया के सामने उनके नाम से पर्दा उठा।
हैदराबाद में इवेंट का आयोजन हुआ था। जो लगभग 24 दिनों तक चला। उसके बाद विनर की घोषणा हुई।
बता दें कि, थाईलैंड की रहने वाली 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगसरी ने पहली बार इस खिताब को जीत अपने देश का गौरव बढ़ाया।
'मिस वर्ल्ड 2024' क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। सोशल मीडिया पर हर तरफ ओपल सुचाता के ही चर्चे हैं।
मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद वो इमोशनल और एक्साइटेड दिखीं। हर कोई ओपल सुचाता के बारे में जानना चाहता है।
ओपल सुचाता का जन्म 20 सितंबर 2003 को थाईलैंड के फुकेट में हुआ। वो होटेलियर फैमिली में पली-बढ़ी।
ओपल ने अपनी स्कूलिंग में ही कम्युनिकेशन और कल्चरल स्किल्स को अच्छा कर लिया था। वो थाई, इंग्लिश और मैंडरिन भाषा जानती हैं।
वह इंटरनेशनल रेलेशन की स्टूडेंट हैं और वो एंबेसडर बनना चाहती हैं। सुचाता की साइकोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी में भी रुचि है।
ओपल सुचाता में Ukulele को उल्टा बजाने का स्पेसल टैलेंट है। वो पेट लवर हैं, उनके पास कई डॉग और बिल्लियां हैं।
ओपल सुचाता ने अपनी जिंदगी ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने में समर्पित कर दी है।
16 साल की उम्र में ओपल ने ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन शुरू किया था। इस कैंपेन का नाम था "Opal For Her"।
ये कैंपेन उन्होंने तब शुरू किया था जब उन्हें ब्रेस्ट में गांठ हुई थी और उन्होंने सर्जरी करवाकर वो गांठ निकलवाई थी।