टीवी की ग्लैम क्वीन निया शर्मा एक बार फिर अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं.
इस बार एक्ट्रेस ने ऐसा लहंगा लुक अपनाया है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है.
व्हाइट-सिल्वर टोन वाले इस लहंगे में निया ने जिस कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड के साथ पोज दिए हैं, उसने फैंस के होश उड़ा दिए.
निया शर्मा ने सिल्क बेस्ड व्हाइट लहंगे को चुना जिसमें बारीक सीक्विन और मिरर वर्क किया गया है. यह कलर किसी भी स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है
वही ने निया का इस ड्रेस को शाम के फंक्शन या शादी के रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है. हल्के शिमर की वजह से यह आउटफिट फोटोशूट या पार्टी में भी खास दिखता है.
निया का स्ट्रैपलेस ब्लाउज उनके पूरे लुक का हाइलाइट रहा है. इस डिजाइन ने ट्रेडिशनल लहंगे में एक वेस्टर्न टच जोड़ दिया.
निया ने हल्के शिमर वाले दुपट्टे को एक साइड से फ्लो करते हुए कैरी किया है. इससे उनका लुक और भी सॉफ्ट और एलिगेंट दिख रहा है.
निया ने इस पूरे लुक को सिर्फ हैवी झुमकों के साथ पूरा किया. न कोई नेकपीस, न कोई हेवी एक्सेसरी फिर भी उनका लुक रॉयल और ग्लैमरस दिख रहा है.
निया ने ग्लोइंग बेस, न्यूड लिप्स और लाइट आई-मेकअप चुना जो उनके सिल्वर लहंगे को कॉम्पलीमेंट कर रहा है.
निया ने सिल्वर हील्स पहनीं जिससे उनका लुक पूरी तरह बैलेंस्ड दिखा. ओपन सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किए बालों ने उन्हें नेचुरल और फ्रेश वाइब दी.