भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.
नेहा मलिक की कातिलाना अंदाज इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है.
अब हाल ही में एक्ट्रेस नेहा मलिक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच साझा की हैं.
वही नेहा मलिक की हॉटनेस से भरा अवतार देखकर फैंस बेकाबू हो गए हैं.
नेहा मलिक ने इस फोटो में डीप नेक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने अपनी अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
ब्लैक गाउन की फिटिंग ने नेहा के परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से उभारा रहा है.
नेहा ने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़कर पूरे लुक को ड्रीमी टच दिया है.
न्यूड लिप्स, हाईलाइटेड चीकबोन्स और डेफाइंड आईज में नेहा का मेकअप मिनिमल लेकिन ग्लॉसी था.
सिल्वर रंग की बड़ी ईयररिंग्स और चौड़े ब्रेसलेट्स ने नेहा के इस लुक को परफेक्ट ग्लैम फिनिश दी.
वही कैमरे के सामने नेहा का एक्सप्रेशन और एटीट्यूड पूरी तरह “डिवा वाइब्स” दे रहा था.
नेहा की इंटेंस नज़रें और कॉन्फिडेंट स्माइल ने फोटोज़ को और भी अट्रैक्टिव बना दिया.
नेहा मालिक की इस हॉट फोटो को देखकर फैंस बोले – "हॉटनेस ओवरलोड!", "ब्लैक क्वीन ने कमाल कर दिया!"