टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि सूरी परिवार अनंता की फैमिली को खत्म कर चुका है लेकिन अनंता नए अंदाज में अपने परिवार की मौत का बदला लेने आएगी.
विक्रम अब अनंता यानी अहाना को परिवार में लेकर आएगा. इस दौरान परमीत अहाना को देखकर हैरान रह जाएगा.
खूनी शादी में आर्यमान आखिर में अनंता को मार डालता है और इसी वजह से नागिन की नजरों में आर्यमान भी कातिल है.
अहाना बनकर आई नागिन आर्यमान का ध्यान खींचने के लिए उससे दूर रहेगी. वह आर्यमान को अपने पीछे घुमाएगी.
नागिन अनंता अपना पहला वार करेगी. वह सूरी परिवार से अपना बदला लेने आई है और आते ही वह सबसे पहले मिनिस्टर की पत्नी को अपना निशाना बनाएगी.
आर्यमान असली सूरी परिवार का बच्चा है, जिसे घुसपैठियों ने अपने पास रखा है. ऐसे में आर्यमान ने अनंता पर हमला नहीं किया.
नागिन अनंता आर्यमान को मारने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन जल्द आर्यमान के सच का खुलासा होगा.
नागिन 7 में नागिन और इंसान की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी. इस बात में कोई शक नहीं है कि आर्यमान धीरे धीरे अनंता के प्यार में पड़ जाएगा.