रजनी को उल्टी गिनती पढ़ाएगी अनुपमा, शो में अब जबरदस्त धमाका

टीवी सीरियल में आप आज देखेंगे कि, रजनी पराग की बातें सुनकर कहेगी कि जरूरी नहीं कि जीत हमेशा हीरो की हो, इस बार विलेन की होगी और विलेन मैं हूं।
पराग उससे कहेगा कि उन्हें चोट पहुंचाने वालों को मुंह की खानी पड़ी है। रजनी के तेवर देख पराग कहेगा कि आज पीछे हटने वाली तुम थी।​
अनुपमा रजनी देसाई के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। वो कहेगी कि अभी ये युद्ध शुरू हुआ है और इसपर पूर्ण विराम मैं लगाऊंगी।
अनुपमा जस्सी और बाकी सब से बात कर ही रही होती है कि दो औरतें वहां पर रोती-बिलखती आती हैं और कहती हैं कि आज जैसे हम रो रहे हैं, वैसे तू भी रोएगी।
अनुपमा रजनी के घर पहुंचेगी, वो रजनी से कहेगी कि तू जीती नहीं है, क्योंकि खेल अभी शुरू हुआ है।​
अनुपमा रजनी से कहेगी कि तू चॉल वालों को बचा ले, उनके घर टूटने से बचा ले तेरे पास अभी भी मौका है। क्योंकि लोगों की दुआएं भले ही खाली चली जाएं।
लेकिन बद्दुआएं कभी भी खाली नहीं जाती हैं। अनुपमा रजनी का हाथ पकड़कर खींचेगी, लेकिन वो उसे झिड़क देगी।​
शो में दिखाया जाएगा कि रजनी अनुपमा से कहेगी कि मुझे तुझसे जलन होती है। मेरे पास पैसा है, ताकत है, लेकिन उसके बाद भी चॉल वाले मुझे छोड़कर तुझे मानते हैं।