टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनंता भरी बारिश में बचने वाली है. महादेव के आशीर्वाद से नागिन अपनी ही कब्र से उठकर बाहर आने वाली है. ऐसा होते ही सब लोग घबरा जाएंगे.
अपने दुश्मनों का प्लान खराब करने के लिए अनंता कब्र से सीधा महाकुंभ पहुंचने वाली है. यहां पर अनंता दुश्मन देश के लोगों को मार डालेगी कि जो आरडीएक्स लगाने निकलेंगे.
अनंता बड़ ही शातिर तरीके से अपने एक एक दुश्मन को ठिकाने लगाने वाली है. अनंता खुद दुश्मनों को फोन करके बताएगी कि उसके आदमियों की गाड़ी नदी में गिर गई है.
अपनी असिस्टेंट के जाने के बाद आर्यमान और भी बुरी तरह से टूटने वाला है. आर्यमान नेशनल टीवी पर दावा करेगा कि उसके घर को एक लुटेरी दुल्हन लूटकर ले गई. ये बात आर्यमान अनंता और पूर्वी के लिए कहेगा.
अपने आदमियों के मरते ही आर्यमान का बाप बौखला जाएगा. वो अपने ड्रैगन को महाकुंभ में भेजने वाला है. नागिन सही समय पर आकर दुश्मनों के ड्रैगन की जान ले लेगी.
इसी बीच आर्यमान अपने असली बॉस से मिलने जाएगा. ये आदमी लाल रंग के अटपटे कपड़े पहनकर सब पर हुक्म चलाने वाला है. ये आदमी नागमणि हासिल करने की कसम खाने वाला है.
अनंता पहली बार शिव मंदिर पहुंचने वाली है. आते ही अनंता अपने सिंहासन पर बैठने वाली है. अनंत के आते ही सारे नाग नागिन उसके चरणों में गिर जाएंगे.
इस दौरान अनंता को पता चलेगा कि उसकी जान आर्यमान ने नहीं बल्कि किसी नागिन ने लेने की कोशिश की थी.