टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि तुलसी के सामने परी और रणविजय का सच सामने आ गया है। तुलसी परी से पूछती है कि क्या रणविजय उसपर हाथ उठाता है।
पहले तो परी इस बात को छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन तुलसी समझ जाती है कि परी उससे झूठ बोल रही है।
तुलसी गुस्से में परी को मिहिर के पास लेकर जाएगी। वो मिहिर से सवाल करेगी कि उसके बच्चों का जीवन इतना बुरा कैसे हो गया है।
तुलसी मिहिर के पास जाती है। वो मिहिर को परी के शरीर पर पड़े निशान दिखाकर पूछेगी कि परी के साथ ये क्या हो रहा है? मिहिर को कुछ भी समझ नहीं आएगा।
तुलसी उससे कहेगी कि उसकी छत के नीचे परी पर रणविजय हाथ उठा रहा था और उसे कुछ भी पता नहीं चला? मिहिर तुलसी की बात सुनकर हैरान रह जाता है।
तुलसी मिहिर से कहती है कि अगर उसे पता होता कि वो बच्चों का ख्याल तक नहीं रख पाएगा तो वो अपने बच्चों को अपने साथ ले जाती।
तुलसी मिहिर को सुना ही रही होगी कि तभी नॉयना वहां आ जाएगी। नॉयना परी पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाएगी।
नॉयना कहेगी कि परी पहले भी एक बार झूठ बोल चुकी है और इस बार भी वो झूठ बोल रही है।
नॉयना परी पर सवाल उठाई ही रही होगी कि तभी तुलसी उसे टोक देगी। तुलसी नॉयना को साफ करेगी कि वो उसके बच्चों के मामले में न ही बोले तो अच्छा है।