टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि खुद को सही साबित करने के लिए रजनी एक और नई चाल चलेगी.
रजनी दावा करेगी कि चॉल को तोड़ने के बदले अनुपमा ने एक फ्लैट लिया है. ये बात सुनकर अनुपमा भड़क जाएगी.
अनुपमा दवा करेगा कि उसने अपनी आत्मसम्मान के आगे कभी किसी चीज को अहमियत दी. चॉल के लोग अनुपमा को कोसना शुरू कर देंगे.
पराग अनुपमा को देखकर परेशान हो जाएगा. वो रजनी से पूछेगा कि ये सब करने की क्या जरुरत थी.
रजनी पराग को याद दिलाएगी कि अगर चॉल नहीं टूटी तो वो बर्बाद हो जाएगा. इसी बीच अनुपमा रजनी को धोखेबाज बताना शुरू कर देगी.
शो में आगे देखेंगे कि अनुपमा चॉल को बचाने के लिए बुल्डोजर के आगे लेट जाएगी. पराग रजनी को चॉल तोड़ने से रोकेगा. रजनी पराग की बात काट देगी.
अनुपमा बुल्डोजर के आगे से हटाने से मना कर देती है. रजनी के लोग अनुपमा के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश करते हैं.
पराग किसी के साथ भी गलत नहीं होने देगा. रजनी को जाना पड़ जाएगा. रजनी के लोग दावा करेंगे कि वो पुलिस के साथ वापस आएंगे.
पराग अपनी बर्बादी का तमाशा देखेगा. इस दौरान पराग को हार्टअटैक आ जाएगा. पराग के बीमार पड़ते ही लोग बुरी तरह से बौखला जाएंगे.