मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित है। इस दिन जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक बजरंगबली की पूजा-अर्चना करता है, उसे पवनपुत्र हनुमान की कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान जी प्रभु श्री राम जी के भगत थे ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जा कर राम का जाप करे, राम नाम का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं
मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें। फिर भोग स्वरूप हनुमान जी को गुड़ और चने अर्पित करें।इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। साथ ही इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं।
मनोकामना पूर्ति के लिए मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर एक बरगद के पत्ते को गंगाजल से धोकर लाल रंग के पेन से अपनी इच्छा लिख कर हनुमान जी को अर्पित करें।
मंगलवार के दिन मंगल ग्रह से संबंधित चीजें जैसे तांबा, लाल चंदन और मसूर आदि का दान करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है
पीपल के पत्ते पत्तों पर श्री राम का नाम लिखें और हनुमान भगवान को समर्पित कर दें.
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को गोमती चक्र और नारियल पर सिंदूर लगाकर अर्पित करना चाहिए।
अगर भूत-प्रेत का डर लगा रहता है तो मंगलवार के दिन सुबह हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।