Mangalwar Rashifal: वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा धोखा, वृष वाले रहेंगे खुशनुमा, जानिए अपना राशिफल...
मेष राशि:-आज का राशिफल मेष राशि 25 फरवरी के अनुसार मंगलवार को मेष राशि वालों को अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यस्थल पर मनचाहा कार्य मिलने से प्रसन्न रहेंगे,
वृष राशि:-वृष राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपके बिजनेस में भी चार चांद लगेंगे.
मिथुन राशि:-इन जातकों की डिसिजन पॉवर बढ़ेगी। समझदारी से काम करते हुए आगे बढ़ना होगा। दिन आपको धैर्य और साहस के साथ काम करने की सलाह दे रहा है। लंबे समय से चली आ रही टेंशन दूर होगी। बच्चे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं।
कर्क राशि:-कर्क राशि के लिए आज का दिन पारिवारिक जीवन में प्रेम और आनंद प्रदान करने वाला रहेगा। आप अपनी बुद्धि और अनुभव से न केवल कार्यक्षेत्र बल्कि जीवन के दूसरे क्षेत्रों मे भी लाभ पा सकेंगे।
सिंह राशि:-दैनिक राशिफल सिंह राशि मंगलवार के अनुसार 25 फरवरी को दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी। धार्मिक आस्था बढ़ेगी, मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे।
कन्या राशि:-कन्या राशि के जो जातक राजनीति में कार्यरत है, उनके कामों से छवि और निखरेगी. कुछ नहीं जनसंपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा.
तुला राशि:-आज का तुला राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन किसी निकट संबंधी की समस्या के समाधान में आपका सहयोग उचित रहेगा।
वृश्चिक राशि:-वृश्चिक राशि वालों को दिन लापरवाही से बचने के लिए कह रहा है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको बड़ों का सहयोग मिलेगा। काम को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी। प्रापर्टी की खरीदारी कर रहे हैं तो पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें वरना धोखा खा सकते हैं।
धनु राशि:-मंगलवार राशिफल धनु राशि 25 फरवरी के अनुसार मंगलवार को लंबे समय से रूके कार्य पूरे होंगे, स्वास्थ्य अनुकूल होगा। संतान के किए कार्यों से मन दुखी होगा।
मकर राशि:-मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. घरेलू कामों के साथ-साथ आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतो पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि:-कुंभ राशि वालों को नए संपर्क फायदा कराएगंगे। अपनी पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ते रहें। आपको दूसरों के मामलों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। परोपकार के कामों में मन लगेगा। हालांकि आर्थिक रूप से थोड़ा परेशान हो सकते हैं।
मीन राशि:-मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा. आप अपने बिजनेस में यदि कोई साझेदारी करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी.
Explore