लसोड़ा ओरल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। इसकी छाल का काढ़ा पीने से मसूड़े का दर्द, सूजन, दांत का दर्द और मुंह से छाले ठीक होते हैं।
लसोड़े का फल या फिर कच्चे लसोड़े का अचार या सब्जी खाने से जोड़ मजबूत और फौलादी बनते हैं।
लसोड़ा गले की जकड़न और दर्द से राहत देने में रामबाण है। इसके लिए आपको लसोड़े की छाल का काढ़ा बनाकर इस्तेमाल करना है।
ज‍िन मह‍िलाओं को पीर‍ियड्स के समय दर्द और ऐंठन की समस्या बहुत ज्यादा होती है उनके लिए लसोड़े की छाल का काढ़ा बेहद फायदेमंद है।
लसोड़े और इसकी पत्तियों में एनाल्जेसिक गुण होते हैं। इसलिए इसकी पत्तियों का लेप सिर दर्द की समस्या से राहत देता है।
लसोड़े हाई ब्लड प्रेशर से बचाव करता है।
लसोड़े की पत्तियों को पीसकर फोड़े-फुंसी या कीड़े के काटने के स्थान पर लगाने से जल्द राहत मिलती है।
लसोड़ा के सेवन से पाचन क्रिया बेहतर होती है। लसोड़ा पित्त नाशक और वात नाशक होता है। पतले दस्त लगने पर भी लसोड़े का सेवन फायदेमंद होता है।
लसोड़े के पेड़ की कोपलों को खाने से पेशाब की जलन दूर होगी।
लसोड़े के चूर्ण का काढ़ा बनाकर पीने से शरीर में बनी रहने वाली थकान और कमजोरी दूर होती है।