टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, नॉयना से बात करने के बाद मिहिर कंफ्यूज हो जाएगा.
वही मिहिर को पता चलेगा कि रणविजय ने कंपनी में जबरदस्त घोटाले किया हैं.
रणविजय की पोल खुलते ही मिहिर तुलसी के पास जाएगा. मिहिर यहां पर तुलसी के पैर पकड़कर माफी मांगने वाला है.
तुलसी मिहिर के हाल देखकर पिघल जाएगी. तुलसी मिहिर को एक और मौका देने वाली है.
तुलसी की दरियादिली देखकर तो मिहिर भी चौंक जाएगा. जिसके बाद दोनों परी की शादी बचाने का फैसला करेंगे.
मिहिर को अपने काबू में करने के लिए नॉयना एक और घिनौना चल चलने वाली है.
नॉयना मिहिर को अपने पास बुलाने के लिए फिर से बेचारी होने का दिखावा करने वाली है.
मिहिर को लगेगा कि नॉया का बिजनेस पार्टनर उसे परेशान कर रहा है. नॉयना की ये चाल मिहिर पर काम कर जाएगी.
मिहिर को पता चलेगा कि रणविजय परी को किस तरह से बेवकूफ बना रहा है. ऐसे में मिहिर परी की शादी तुड़वाएगा.