टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आप देखेंगे कि, अनुपमा के कहने पर डांस रानीज फैशन शो में जाने के लिए तैयार हो जाएंगी.
गौतम अपना 25 साल पुराना बदला लेने वाला है. जल्द ही खुलासा होगा कि पराग ने गौतम के बाप से 25 साल पहले पंगा लिया था.
शो में पराग असल में गौतम का सौतेला भाई है. सौतेला होने की वजह से पराग को गौतम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
रजनी के बच्चे अनुपमा को बहुत प्यार देंगे. हालांकि इस दौरान अनुपमा अपनी ही सहेली को खोने वाली है. जल्द दोनों की दोस्ती टूट जाएगी.
अंश अपने प्रोडक्ट का नाम बदलने वाला है. एक नए नाम के साथ अंश अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा.
वसुंधरा को पता चलेगा कि प्रेम बिना किसी को बताए घर से चला गया है. प्रेम की नई नौकरी के बारे में जानकर वसुंधरा का पारा हाई होने वाला है.
वसुंधरा ख्याति को माही के सामने जलील करने वाली है. वसुंधरा को बिना बताए प्रेम राही को लेकर कॉलेज जाएगा.
यहां पर गौतम मानेगा कि उसने बीते कुछ समय में राही के साथ गलत किया है. राही प्रेम की बातें सुनकर इमोशनल हो जाएगी.
इसी बीच राही का पैर फिसल जाएगा. राही का टीचर उसकी मदद करगा. टीचर के मुंह से अपना नाम सुनकर राही चौंक जाएगी.
पराग और गौतम को रजनी के ऑफिस में देखकर अनुपमा का दिमाग खराब हो जाएगा. अनुपमा समझ जाएगी कि रजनी के दिमाग में कुछ तो चल रहा है.