टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, पानी की तरह पैसे बहाने के बाद भी नॉयना को डर लगने लगेगा.
नॉयना को लगेगा कि कहीं मिहिर को हासिल करने से पहले ही वो उसे न खो दे. जल्द ही मिहिर के घर में पुलिस की एंट्री होने वाली है.
पुलिस आरोप लगाएगी कि मिहिर ने 5 करोड़ का घपला किया है. कंपनी का मालिक होने के नाते पुलिस मिहिर को गिरफ्तार करने वाली है.
इसी बीच ये प्राइवेट डिटेक्टिव तुलसी को मिहिर और नॉयना की तस्वरें दिखाने वाला है. तुलसी जान जाएगी कि मिहिर उसके होते हुए भी किसी और पर डोरे डाल रहा है.
नॉयना और मिहिर का सच सामने आने के बाद तुलसी का दिल टूटने वाला है. तुलसी फैसला करेगी कि वो मिहिर को सबक सिखाकर ही दम लेगी. इससे पहले ही उसके घर बड़ा धमाका होगा.
जैसे ही पुलिस मिहिर को ले जाने की कोशिश करेगी वैसे ही तुलसी पहुंच जाएगी. तुलसी दाव करेगी कि मिहिर नहीं बल्कि वो कंपनी की मालकिन है.
पुलिस तुलसी को थाने लेकर जाने वाली है. तुलसी के जेल जाते ही मिहिर भी उसके पीछे पीछे पहुंचने वाला है.
मिहिर को देखकर तुलसी भड़क जाएगी. यहां पर तुलसी मिहिर से उसकी और नॉयना की तस्वीरों को सच पूछने वाली है.
तुलसी के मुंह से नॉयना का नम सुनकर मिहिर का दिमाग खराब हो जाएगा. मिहिर को इस बात का एहसास होगा.
उसने तुलसी के साथ कितना गलत कर दिया है. जिसके बाद मिहिर तुलसी को जेल से बाहर निकालने में जुट जाएगा.