टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आप देखेंगे कि अनुपमा की मर्जी के खिलाफ जाकर रजनी उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलवाने वाली है. ऐसा करने से पहले रजनी एक नोटिस भेजेगी.
इसी बीच रजनी की जिंदगी में उसके दोनों बच्चों की एंट्री होने वाली है. रजनी के बेटी एक बार फिर उसे नफरत की नजरों से देखने वाली है.
रजनी एक बार फिर से अपनी औलाद से परेशान होने वाली है. दूसरी तरफ अनुपमा को अनुज से जुड़ा एक बड़ा सुराग हाथ लगने वाला है.
अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी और अनुज के बीच गहरा कनेक्शन है. ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लग जाएगा.
अनुपमा जानने की कोशिश करेगी कि रजनी और अनुज के बीच का क्या रिश्ता है. इसी बीच अनुपमा रजनी की बेटी से मुलाकात करने वाली है. अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी कितनी गलत इंसान है.
चॉल के ड्रामे के बीच ही अनुपमा अनुज से टकराने वाली है, इस दौरान अनुपमा को लगेगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है. अनुपमा घबरा जाएगी कि कोई उसका दुश्मन उसके पीछे पड़ है.
माही को गौतम का सच पता चलने वाला है. अपनी पोल खुलते ही गौतम माही को अपने रंग दिखाएगा. गौतम बंद कमरे में माही पर हाथ उठाने वाला है.
पराग जल्द ही मुंबई अपना नया बिजनेस देखने जाएगा. इस दौरान पराग को पता चलेगा कि उसकी मदद रजनी यानी उसकी ही एक्स कर रही है. अनुपमा और रजनी को साथ देखकर पराग को सदमा लगेगा.
पराग और रजनी एक बार फिर से पुराने दिन जीने वाले हैं. रजनी को याद आएगा कि वो पराग को कितना प्यार करती थी. ऐसे में ख्याति भी बड़ी आफत में पड़ने वाली है.
जल्द ही रजनी की बेटी अनुपमा की मदद करने वाली है. रजनी की बेटी की मदद से अनुपमा अपनी इस खास सहेली को सबक सिखाने वाली है. अनुपमा रजनी के खिलाफ मोर्चा खोल देगी.