टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, रातों रात तुलसी मिहिर के बिजनेस की मालकिन बन जाएगी.
ये बात नॉयना को जरा भी पसंद नहीं आएगी. इसी बीच शांति निकेतन में पुलिस की एंट्री होने वाली है.
पुलिस दावा करेगी कि मिहिर ने मशीन्स के नाम पर 5 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. पुलिस मिहिर पर तगड़े आरोप लगाएगी.
पूरे परिवार के सामने पुलिस मिहिर को गिरफ्तार करने वाली है. मिहिर पुलिस को बताने की कोशिश करेगा कि उसकी कोई गलती नहीं है.
ऐसे में मिहिर के भाई उसे बचाने का दावा करेंगे. मिहिर के गिरफ्तार होते ही तुलसी एक्शन मोड़ में आने वाली है.
तुलसी बिना देर किए पुलिस को बताएगी कि बिजनेस की मालकिन वो है, ऐसे में मिहिर को नहीं बल्कि पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए.
जेल जाते ही मिहिर भी तुलसी से मिलने के लिए जेल जाने वाला है. जेल में तुलसी मिहिर के मुंह पर चांटा जड़ेगी.
तुलसी मिहिर से कहेगी कि अब तो उसे अपनी पत्नी को सच बता देना चाहिए. ब्लैकमेलर की वजह से नॉयना की हालत खराब होने वाली है.
नॉयना जल्द ही मिहिर को पाने के लिए बड़ा गेम खेलगी. नॉयना अपनी पोल खुलने से पहले मिहिर के साथ शादी करने की कोशिश करेगी.
दूसरी तरफ मिहिर तुलसी को जेल से बाहर निकालने के लिए धरती आसमान एक करने वाला है. मिहिर पता लगाने की कोशिश करेगा कि उसके एकाउंट्स में किसने छेड़छाड़ की है.