टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आप देखेंगे कि अनुपमा को एक बार फिर से एक्टिंग करने का मौका मिलने वाला है. इस बार अनुपमा सफलता के झंड़े गाढ़ देगी.
इसी बीच अनुपमा और उसकी चॉल के लोगों को एक नोटिस मिलने वाला है. इस नोटिस में चॉल के लोगों को जल्द से जल्द जगह को खाली करने के लिए बोल दिया जाएगा.
चॉल को गिरवाने के लिए वसुंधरा और पराग भी गौतम के साथ मुंबई जाने वाले हैं. इस दौरान अनुपमा को परेशान होते देखकर वसुंधरा और पराग बहुत खुश होंगे.
अनुपमा को पता चलेगा कि वसुंधरा और पराग उसकी चॉल के पीछे पड़े हुए हैं. वही वसुंधरा और पराग के मुंबई आते ही रजनी भी गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली है.
अपने एक्स की मदद करने के लिए रजनी अनुपमा से भी पंगा ले लेगी. हालांकि रजनी पहले अनुपमा को अपनी साइड करने की कोशिश करेगी.
अनुपमा की कहानी में रजनी के बेटे और बेटी की एंट्री होने वाली है. रजनी के बेटे और बेटी की एंट्री होते ही अनुपमा की चांदी होने वाली है. ये दोनों अपनी ही मां के खिलाफ खड़े होंगे.
इसी बीच गौतम की पोल पराग के सामने खुलने वाली है. पराग जान जाएगा कि गौतम की वजह से ही अंश का नाम बदनाम हुआ था. ये बात जानकर पराग को बहुत अफसोस होने वाला है.
सच सामने आते ही पराग अंश के पास जाने वाला है. पराग बिना देर किए अंश से हाथ जोड़कर माफी मांगे वाला है. पराग की ये हरकत प्रार्थना को काफी पसंद आएगी.
इसी बीच अंश का बिजनेस रातों रात काम करना शुरू कर देगा. अंश का बिजनेस जैसे ही आगे बढ़ेगा वैसे ही शाह हाउस में पैसों की बरसात होनी शुरू होने वाली है.
अनुपमा की वजह से जल्द ही रजनी का प्लान फेल होने वाला है. अनुपमा पूरी चॉल के लोगों के साथ मिलकर रजनी के बुल्डोजर्स को भगाने वाली है. ऐसा होते ही गौतम का भारी नुकसान होगा.