टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, तुलसी रणविजय को फंसाने के लिए पानी की तरह पैसे बहाएगी. इस दौरान तुलसी एक आदमी से सबूत जमा करने के लिए कहेगी.
जासूस की मदद से अनुपमा को रणविजय के खिलाफ बड़ा सबूत मिलेगा. तुलसी जान जाएगी कि पैसे के नाम पर रणविजय के हाथ में एक फूटी कौड़ी तक नहीं है.
परी की शादी की तारीख करीब आते ही तुलसी वृंदा और अंगद के पास पहुंच जाएगी.
तुलसी वृंदा और अंगद को परी की शादी में आने का न्योता देने वाली है. ये बात जानकर मिहिर भड़क जाएगा.
दूसरी तरफ नॉयना अपने बिजनेस पार्टनर के साथ नकली शादी करने की कोशिश करने वाली है. हालांकि नॉयना ये बात भूल जाएगी कि ये बिजनेस पार्टनर सच में उसे बहुत पसंद करता है.
शादी के मंडप में नॉयना मिहिर को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेगी. ऐसे में नॉयना का बिजनेस पार्टनर उससे शादी करने पर अड़ जाएगा.
नॉयना को लगेगा कि शायद हंगामे में उसकी शादी न हो लेकिन वो इस बार गलत साबित होने वाली है.
नॉयना की शादी होते देखकर मिहिर को जलन होने वाली है. मिहिर को इस बात का एहसास होगा कि वो समय के साथ नॉयना को पसंद करने लगा है.
मिहिर नॉयना की शादी रुकवाने की कोशिश करने वाला है. तुलसी जल्द ही मिहिर को रणविजय का सच भी बताने वाली है.
मिहिर जान जाएगा कि रणविजय परी को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में मिहिर परी की शादी पर ब्रेक लगा देगा.