टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, रणविजय का सच जानकर अंगद परेशान होने वाला है. अंगद समझ जाएगा कि उसे हर हाल में परी की शादी रोकनी होगी.
अंगद बिना देर किए अपने छोटे भाई ऋतिक को फोन घुमाने वाला है. अंगद ऋतिक को बताएगा कि किस तरह से रणविजय पूरे परिवार को बेवकूफ बना रह है.
ऋतिक बिना देर किए तुलसी को सारी बात बताने वाला है. रणविजय के बारे में जानकर तुलसी घबरा जाएगी.
तुलसी को यकीन हो जाएगा कि रणविजय ने अपनी पत्नी को झूठ बोलने के लिए मजबूर किया था.
परी को बचाने लिए तुलसी एक प्लान बनाने वाली है. अपने काम को अंजाम देने से पहले तुलसी शोभा से बात करेगी.
शोभा दावा करेगी कि तुलसी को इस बार रणविजय को माफ नहीं करना चाहिए. ऐसे में सच जानने के लिए तुलसी एक जासूस हायर करने वाली है.
दूसरी तरफ नॉयना अपने होने वाले पति के साथ समय बिताना शुरू कर देगी. इस आदमी को नॉयना के ऑफिस में देखकर मिहिर का दिमाग खराब हो जाएगा.
ऐसे में ये आदमी मिहिर को खूब चिढ़ाएगा. मौका मिलते ही नॉयना अपने हाथ पर किसी और के नाम की मेहंदी लगाने वाली है.
नॉयना को किसी और का होते देखकर मिहिर को जोरदार मिर्ची लगेगी. मिहिर नॉयना को शादी करने से रोकेगा.
शादी की रस्मों के दौरान मिहिर को एहसास होगा कि वो नॉयना को खुद से दूर नहीं जाने दे सकता. नॉयना की वजह से मिहिर एक बार फिर से तुलसी को धोखा देने वाला है.