टीवी सीरियल "अनुपमा" में देखेंगे कि, गौतम मुंबई आते ही अनुपमा की चॉल पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी करने वाला है. गौतम परमीश मिलते ही अनुपमा की चॉल में नोटिस भेजने वाला है.
गौतम के साथ पराग भी मुंबई की सैर करने जाएगा. पराग जानने की कोशिश करेगा कि ये रजनी आखिर है कौन? अपनी तसल्ली के लिए पराग रजनीसे मिलन का फैसला करने वाला है.
जल्द ही पराग को एहसास होगा कि वो जिस रजनी के बारे में सोच रहा था ये औरत वही है. ये औरत यानी रजनी पराग की एक्स गर्लफ्रेंड निकलेगी. कुल मिलाकर देखे तो पराग रजनी का वही प्यार है जो कभी पूरा नहीं हो सका.
पराग को अपनी आंखों के सामने देखकर रजनी को सदमा लग जाएगा. रजनी और परग सालों बाद एक दूसरे की शक्ल देखने वाले हैं. ऐसे में ये ख्याति का दिल बुरी तरह तोड़ने वाली है.
पराग के पुराने अफेयर के बारे में राज खुलते ही परिवार में हंगामा मचने वाला है. वहीं रजनी और पराग के सालों पहले खत्म हो चुके अरमान जाग जाएंगे. कहना गलत नहीं होगा कि इस बार सच में वसुंधरा की नाक कटने वाली है.
इसी बीच खराब खाना खिलाने की वजह से अनुपमा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अनुपमा को सबसे सामने जेल लेकर जाएंगे.
इस दौरान अनुपमा जमकर खून के आंसू बहाने वाली है. रजनी अनुपमा की मदद करने थाने पहुंच जाएगी.
रजनी की एक दहाड़ से पूरा थाना कांपने लग जाएगा. अनुपमा को रजनी छुड़ाकर अपने घर लेकर जाने वाली है.
समय निकालकर अनुपमा और रजनी फिर से साथ बैठने वाली हैं. इस दौरान अनुपमा और रजनी फिर से पुराने दिन ताजा करेंगी. इस दौरान रजनी एक बार फिर से पराग का जिक्र करने वाली है.
इसी बीच अनुपमा की चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है. ये बात जानकर अनुपमा रजनी के पास मदद मांगने जाएगी. हालांकि रजनी इस बार अनुपमा की बजाय पराग को सपोर्ट करेगी.