आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, मायरा को देखकर दादी सा रूम से बाहर आ जाती है और अभिरा सोचती है कि कावेरी मान गई, लेकिन वह मना कर देती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान को पोद्दार फर्म के क्लाइंट काम देते हैं और ये देखकर कृष भड़क जाता है लेकिन अरमान उसे मुंहतोड़ जवाब देता है.
कावेरी के नए घर में नई नौकरानी आती है, जो अभिरा से बहस करती है. उसका नाम शूशी है और वह कावेरी के खाने का ध्यान रखती है.
कावेरी पोद्दार को ये सब फनी लगता है. इस दौरान अभिरा कावेरी को विद्या से बात करने के लिए मनाती है, लेकिन ऐसा वो नहीं करती.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि कृष और संजय पोद्दार हाउस बेचने के लिए कुछ लोगों को घर में लेकर आते हैं. तब काफी तमाशा होता है.
अरमान बंटवारे पर कोर्ट के स्टे ऑर्डर लेकर आता है और ये देखकर कृष और संजय के होश उड़ जाते हैं. ये देखकर अरमान दोनों को चुनौती भी देता है.
अभिरा को मायरा की स्कूल टीचर का फोन आ जाता है. तब उसे पता चलता है कि मायरा स्कूल नहीं पहुंची. अभिरा जैसे ही मायरा की तलाश में निकलती है.
अभिरा को मनीषा चाची फोन करके बताती है कि मायरा को विद्या ले गई. मायरा को लेने के लिए अभिरा उस पार्क में जाती है, जहां विद्या और मायरा होते हैं.
अभिरा विद्या से पूछती है कि वह मायरा को यहां क्यों लेकर आई. ये सवाल सुनते ही विद्या भड़क जाती है और मायरा को पोद्दार परिवार की बच्ची बताती है.
विद्या की बातें सुनकर अभिरा का दिल टूट जाता है और अरमान भी विद्या को शांत करवाता है लेकिन विद्या शांत नहीं होती. और अभिरा को सड़क पर जलील करती है.