टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, मिहिर तुलसी को नजरअंदाज करने वाला है. मिहिर अपने कुर्ते से नॉयना के लिप कलर को हटाने की कोशिश करने वाला है.
मिहिर को रह रहकर नॉयना की याद आने वाली है. दूसरी तरफ तुलसी मिहिर के व्यवहार को देखकर परेशान हो जाएगी.
तुलसी को यकीन हो जाएगा कि मिहिर उससे कुछ तो छिपा रहा है. बातों ही बातों में मिहिर नॉयना से एक वादा करने वाला है.
मिहिर कहेगा कि वो कभी भी नॉयना का साथ नहीं छोड़ेगा. वहीं नॉयना भी मिहिर के सामने घड़ियाली आंसू बहाने वाली है.
इसी बीच मिहिर को पता चलेगा कि किरण अपनी पत्नी को तलाक देने के बारे में सोच रहा है. ये बात जानकर परिवार के लोग किरण को समझाएंगे.
वहीं मिहिर किरण को सही बताएगा. मिहिर दावा करेगा कि जिस रिश्ते में प्यार न हो उसे तोड़ देने में ही भलाई होती है.
ये बात सुनकर तुलसी को सदमा लग जाएगा. तुलसी समझ जाएगी कि मिहिर के दिमाग में कुछ तो चल रहा है.
दूसरी तरफ अंगद को वृंदा के घर में समय बिताना पड़ेगा. समय के साथ अंगद वृंदा के साथ परेशान होने वाला है. छोटी सी चॉल में अंगद एडजस्ट नहीं हो पाएगा.
इसी बीच मिहिर तुलसी से अलग होने का फैसला करेगा. मिहिर को लगने लगेगा कि वो नॉयना से प्यार करता है.
ये बात सोचकर मिहिर तुलसी को तलाक पेपर्स थमा देगा. वहीं अंगद और किरण की शादी पर भी खतरा मंडराएगा.