पारी के लिए प्लान बनाएगी तुलसी, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि ऋतिक और मिहिर समेत बाकी लोग परी की हिम्मत बढ़ाएंगे और वो उन सारे अत्याचारों को याद करेगी जो रणविजय ने उसके साथ किए हैं।
परी रणविजय के गाल पर जोरदार सैंडल जड़ने ही वाली होगी कि पीछे से उसकी बेटी की आवाज आ जाएगी।
वह अचानक अपना हाथ रोक देगी और बेटी की तरफ दौड़ेगी। रणविजय मौके का फायदा उठाएगा और परी को इमोशनल ब्लैकमेल करेगा।
मिहिर कहेगा कि डर मत बेटी, तेरा बाप तेरे साथ खड़ा है। रणविजय परी से यह कहकर चला जाएगा कि इसकी एक बार तो शादी टूट ही चुकी है।
शो में आप आगे देखेंगे कि इधर यह सब चल रहा होगा और उधर तुलसी अपने बेटे अंगद को बताएगी कि परी को अपनी शादी में क्या कुछ झेलना पड़ रहा है।
अंगग याद दिलाएगा कि कैसे उसे रोकने की बहुत कोशिश की गई थी, लेकिन तुलसी ने किसी की एक नहीं सुनी। अब वो क्या कर सकते हैं।
इस पर तुलसी कहेगी कि यह वक्त नहीं है उसे यह जताने का कि वो गलत थी और हम सही। अभी यह जरूरी है कि हम उसका साथ दें।
अंगद पूछेगा कि हम यह करेंगे कैसे? इस पर तुलसी कहेगी कि उसके पास एक प्लान है, लेकिन पहले उसे कॉम्पटिशन खत्म होने का इंतजार करना होगा।