क्या दीपिका पादुकोण हैं प्रेग्नेंट! बनेंगे रणवीर सिंह पापा, जानिए क्या है सच्चाई
बॉलीवुड का पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भले इन खबरों को कंफर्म न किया हो, लेकिन उनके करीबी ने उनकी प्रेग्नेंसी न्यूज कन्फर्म किया है.
दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच उनके करीबी सूत्र ने मैग्जीन ‘द वीक’ को दिए एक इंटरव्यू में उनकी प्रेग्नेंसी पर कन्फर्मेशन दे दी है.
उन्होंने दावा किया कि दीपिका अपने सेकेंड ट्रायमेस्टर में हैं. यानी दीपिका की प्रेग्नेंसी को 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं.
इस खबर के बाद लोगों को ध्यान हाल ही में लंदन में हुई 77वीं BAFTA सेरेमनी के दौरान उनकी साड़ी पर गया.
दरअसल, अक्सर वेस्टन लुक में फैंस को रिझाने वाली दीपिका पादुकोण BAFTA सेरेमनी में डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई शिमरी साड़ी पहनी थी.
सेरेमनी के दौरान ली गईं दीपिका की कई फोटोज वायरल हुई थीं. इस दौरान कई बार वह अपना बेबी बंप छिपा नजर आईं.
इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो दोनों स्टार्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही होगा.
आपको बता दें कि करीब 2 महीने पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने फैमिली स्टार्ट करने की इच्छा व्यक्त की थी.
जब उनसे पूछा गया था कि उनका मां बनने का कोई प्लान है. इस पर दीपिका ने कहा था, ‘बिल्कुल, मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद हैं.
हम दोनों उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे.’
NEXT
मनोरंजन जगत से बड़ी दुखद खबर: हार्ट अटैक से इस मशहूर एक्टर की हुई मौत, शोक की लहर में डूब इंडस्ट्री...