Rituraj Singh Maut: मनोरंजन जगत से बड़ी दुखद खबर: हार्ट अटैक से इस मशहूर एक्टर की हुई मौत, शोक की लहर में डूब इंडस्ट्री
मनोरंजन जगत से बड़ी दुखद खबर: हार्ट अटैक से इस मशहूर एक्टर की हुई मौत, शोक की लहर में डूब इंडस्ट्री
Rituraj Singh Maut: मनोरंजन जगत से बड़ी दुखद खबर: हार्ट अटैक से इस मशहूर एक्टर की हुई मौत, शोक की लहर में डूब इंडस्ट्री
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता का निधन हो गया है। बीती रात हार्ट अटैक के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Rituraj Singh Maut: मनोरंजन जगत से बड़ी दुखद खबर: हार्ट अटैक से इस मशहूर एक्टर की हुई मौत, शोक की लहर में डूब इंडस्ट्री
एक्टर के मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
Rituraj Singh Maut: मनोरंजन जगत से बड़ी दुखद खबर: हार्ट अटैक से इस मशहूर एक्टर की हुई मौत, शोक की लहर में डूब इंडस्ट्री
जानकारी के मुताबिक, वह मशहूर टीवी एक्टर और कोई नही 'अनुपमा' फेम के एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है।
59 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। परिवारवाले भी सदमे में हैं। हर तरफ सन्नाटा पसर गया है।
एक मीडिया न्यूज़ संग बातचीत में एक्टर अमित बहल ने ऋतुराज की मौत को कंफर्म किया है उन्होंने बताया कि ऋतुराज को बीती रात करीब 12:30 बजे हार्ट अटैक आया था।
जिसके बाद उनका निधन हो गया CINTAA चीफ ने भी ये बताया है कि ऋतुराज को पहले से पैंक्रियाज से संबंधित हेल्थ इश्यूज थे और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था।
ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा करियर रहा है। हाल ही में वो रुपाली गांगुली के हिट शो अनुपमा में नजर आए थे।
इसके अलावा ऋतुराज सिंह, ‘अनुपमा’, ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम हिट शोज में काम कर चुके हैं।