बोल्ड सीन पर बुरी फंसी ये हॉट एक्ट्रेस, फैमिली भी हुआ जलील, जानिए क्या है पूरा मामला...
35 साल की एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने शॉकिंग खुलासा किया है. कंगना ने बताया कि उनके करियर में एक ऐसा टर्निंग प्वॉइंट आया, जब उनकी पूरी लाइफ बदल गई.
दरअसल, हुआ यूं कि कंगना ने साल 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए एक वेब सीरीज की थी. इस सीरीज में कंगना ने कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे.
इन सीन्स के क्लिप्स पंजाब और हरियाणा में काफी वायरल हो गए. जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था.
हालांकि, इस वेब सीरीज का नाम लेने से कंगना ने इनकार कर दिया.
कंगना ने कहा- जब वो बोल्ड सीन्स के क्लिप्स वायरल हुए तो मेरे साथ मेरे परिवार को भी काफी जलील होना पड़ा. रिश्तेदारों ने मेरी बहन के पास वो क्लिप्स भेजे.
"कहा कि देखो ये कंगना क्या कर रही है. अच्छी नहीं लग रही. इस तरह कौन करता है. मेरे पेरेंट्स तक वो क्लिप्स भेजे गए थे."
मैं और मेरा परिवार दोनों ही काफी इमोशनल हुए. टूटे, लेकिन हार नहीं मानी. पर हां, ये बात जरूर है कि मैंने उसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ना काम करने की कसम जरूर खा ली थी.
"मैंने उसके बाद से कोई वेब सीरीज नहीं की. न ही बोल्ड सीन्स दिए, क्योंकि मेरे परिवार ने जिस तरह ट्रोलिंग का सामना किया, वो सिर्फ मैं ही जान सकती हूं."