स्टार प्लस के शो में एक के बाद नया ड्रामा होता जा रहा है। सीरियल में...अनिरुद्ध अस्पताल में भर्ती है। अनिरुद्ध के परिवारवालों के साथ-साथ झनक और आदित्य भी अस्पताल में मौजूद है।

वो हर कदम पर झनक का साथ दे रहा है। इधर अर्शी झनक को देख गुस्से से लाल हो रही है। वो हर बात पर झनक से बहस कर रही है।
झनक भी उसे हर बात का करारा जवाब दे रही है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब अर्शी अनिरुद्ध से मिलने की जिद्द करेगी तो झनक अर्शी को चेतावनी देगी।
डॉक्टर्स ने बाहर आकर सबको बताया था कि झनक के अनिरुद्ध के पास जाने से अनिरुद्ध की तबीयत में सुधार हो रहा है। इस बात को सुन अर्शी बुरी तरह भड़क जाती है।
वो अनिरुद्ध से मिलने की जिद्द पकड़ लेगी। वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध की पत्नी है इसलिए उसे अनिरुद्ध से मिलने दिया जाए।
झनक कहेगी कि अगर वो अनिरुद्ध से मिलना चाहती है तो शौक से मिल सकती है, लेकिन अगर उनकी बातों से अनिरुद्ध को तकलीफ पहुंची तो वो उसे छोड़ेगी नहीं।
अर्शी अनिरुद्ध से मिलने पहुंचेगी। वो कमरे में घुसते ही अनिरुद्ध से तेज आवाज में सवाल करने लगेगी। अनिरुद्ध की तबीयत बिगड़ने लगेगी। डॉक्टर अर्शी को जबरदस्ती कमरे से बाहर निकालेंगे।
ऐसा होता देख अर्शी की मां बहुत ज्यादा भड़क जाएंगी और कहेंगी कि उन्हें पता है किसके खिलाफ कौन सी शिकायत करनी है।
आज अनिरुद्ध से अस्पताल में अप्पू दीदी मिलने आएंगी। लालॉन के साथ अनिरुद्ध से मिलने पहुंचीं अप्पू दीदी को देख बिपाशा समेत अनिरुद्ध के माता-पिता सब भड़क जाएंगे।
अप्पू दीदी बिपाशा को करारा जवाब देंगी। ललॉन उन्हें मना करेगा, लेकिन वो नहीं रुकेंगी। इसके बाद सृष्टि भी बदतमीजी करेगी। तब लालॉन भी अर्शी की मां समेत पूरे परिवार को जवाब देगा।
NEXT
Explore