स्टार प्लस के सीरियल झनक में आपने देखा कि झनक गुजरात पहुंच चुकी है। उसकी मुलाकात डॉक्टर विहान से हुई है। डॉक्टर विहान झनक को अपने घर ले जाने का प्लान बना रहे हैं।
वहीं, विहान का दोस्त झनक से पूछता है कि क्या विहान के घर जाने पर वो विहान की पत्नी बनने का नाटक कर सकती है। झनक ये सुनकर शॉक हो जाएगी। वो पहले तो सवाल-जवाब करेगी,
लेकिन आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक विहान के दोस्त की बात मान जाएगी। हालांकि, झनक अपनी असली पहचान विहान और उसके दोस्त को नहीं बताएगी।
शो में लीप की खबर के बीच में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शो को अलविदा कह चुकी है। शो में उनके कुछ एपिसोड्स दिखाए जाएंगे।
इसके बाद अर्शी आपको शो में नहीं दिखाएंगी। लीप के बाद शो से अर्शी की कहानी खत्म हो जाएगी। यही वजह है उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है।
इधर गुजरात में झनक अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली है। वो विहान के बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
लीप के बाद आप देखेंगे कि झनक विहान की बच्ची की जिम्मेदारी लेगी। वहीं, अनिरुद्ध के पास एक लड़का होगा। बाद में अपने बच्चों की वजह से झनक और अनिरुद्ध की करीबियां होंगी।
झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। अनिरुद्ध विहान को झनक की असली पहचान बताएगा। झनक की पहचान सामने आने के बाद सब कोई हैरान रह जाएगा।
इधर अनिरुद्ध के मां-पिता जल्द ही बोस परिवार में वापस आएंगे, लेकिन इस बार बोस हाउस में उन्हें घर के काम भी करने पड़ेंगे। ललॉन ने साफ कर दिया है कि वो उन्हें सिर्फ घर में रहने दे रहा है। घर अभी भी उसी के नाम पर है।