वो अपने बच्चे को शांत कराने के लिए उठता है, लेकिन बच्चे को शांत नहीं कर पाता है। इसके बाद, झनक विहान से उस बच्चे को ले लेती है और उसे शांत कराती है। विहान अपनी कहानी झनक को बताता है। वो कहता है कि वो अमेरिका से वापस आया है। बच्चे को अपने परिवार के पास छोड़ने।